मेरठ। सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके में लिसाड़ी गेट निवासी मोहसिन की मौत हो गई है। मोहसिन बीते दो साल से दरियागंज इलाके में रिक्शा चलाकर अपने परिवार को पाल रहा था। आज जब मोहसिन का शव मेरठ पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने मेरठ के मोहसिन के परिवार की खुशियां छीन ली। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी निवासी मोहसिन का परिवार रहता है। मोहसिन की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। मोहसिन बीते दो साल से दिल्ली के दरियागंज इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। मोहसिन ई-रिक्शा चलाकर रोजाना परिवार का जीवन चलाता था।
मोहसिन के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। जिसके चलते वह बेहतर काम की तलाश में दिल्ली गया था। वहां उसे रिक्शा मिल गया और उसकी दैनिक आय से घर का खर्च किसी तरह चलने लगा।
घटना वाले दिन मोहसिन रोज की तरह रिक्शा लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह किसी सवारी को लेकर जा रहा था। जब अचानक धमाका हुआ। घटनास्थल से उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।