दिल्ली लाल किले के पास कार धमाका: गाजियाबाद के मोहम्मद दाऊद भी घायल
मोहम्मद दाऊद 31 वर्ष के हैं और गाजियाबाद के लोनी इलाके के अशोक विहार गली नंबर 7 में रहते हैं। वे पेशे से डाई का काम करते हैं और सोमवार को दिल्ली के मीना बाजार सामान लेने गए थे। लौटते समय लाल किले के पास जाम की स्थिति में जब उन्होंने अपनी बाइक साइड में खड़ी की, तभी पास खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ।
धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और लोग सड़क पर गिर पड़े। दाऊद ने बताया कि ब्लास्ट उनके करीब 50 मीटर की दूरी पर हुआ था। धमाके के बाद चारों तरफ धुआं और अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में उठाकर तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित रखा है। दाऊद ने कहा कि हादसे की तीव्रता देखकर वह और अन्य लोग भी डर के मारे इधर-उधर भागते रहे।
