मेरठ में हत्या का गुस्सा: ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, न्याय की मांग!
मेरठ। मेरठ के अगवानपुर निवासी युवक राहुल की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया है। पुलिस ने अभी स्पष्ट रूप से किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया है। इससे ग्रामीणों में और नाराजगी है। आज ग्रामीणों ने आसिफाबाद मार्ग पर सड़क जामकर हंगामा किया। ग्रामीण एसएसपी से मिलने के लिए पैदल रवाना हुए। रास्ते में ग्रामीणों और सीओ सदर देहात के बीच तीखी नोकझोंक हुई। काफी समझाने के बाद ग्रामीण वापस लौटे हैं।
आज सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आसिफाबाद मार्ग पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों का कहना था कि जब तक राहुल की हत्या में शामिल लोगों की स्पष्ट गिरफ्तारी और घटना की पारदर्शी पड़ताल नहीं होती, वे विरोध जारी रखेंगे।
ग्रामीण इसके बाद पैदल ही एसएसपी मेरठ से मिलने के लिए चल दिए। रास्ते में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने उन्हें रोककर समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी और उसके बाद वापस लौट गए।
