शाहजहांपुर में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, एक घायल और गिरफ्तार

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हाे गई। गोली लगने से गौ तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात थाना निगोही क्षेत्र में खनन्का के
पास धूलिया मोड़ से सिद्ध बाबा मन्दिर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस और एक गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्रवाई में जिले पीलीभीत के थाना व कस्बा बीसलपुर निवासी फुरकान कुरैशी (28)
के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल गाै तस्कर काे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर गौकशी के एक मामले मे जेल गया था। कुछ दिन पहले ही वो जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया है। पुलिस को थाना निगोही पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले फुरकान की तलाश थी। तस्कर आज अपने साथियों रिजवान उर्फ पैंदा, नईम, अनस उर्फ कासिब, अफजाल के बुलाने पर गौकशी के इरादे से आया था और अपने साथियों का इंतजार कर रहा था। इस दौरन मुठभेड़ में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घायल गाै तस्कर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है।