प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे पंकज चौधरी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज अपने पहले आधिकारिक दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला गोरखपुर दौरा है, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
जैसे ही पंकज चौधरी गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद” और “पंकज चौधरी जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला गुरंग चौराहे पहुंचा, जहां गोरखपुर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पंकज चौधरी ने शहीद गौतम ग्राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे।
महराजगंज से सांसद बनने का सौभाग्य भी मुझे इसी क्षेत्र की बदौलत मिला।पार्टी ने मुझे मंत्री बनने का अवसर दिया और अब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए निकल पड़ा हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन को और मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को सम्मान देना और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी
पंकज चौधरी का यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे पूर्वांचल में संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। गोरखपुर, जो बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, वहां से प्रदेश अध्यक्ष का यह पहला संदेश पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है।
