सीएम योगी की नशाखोरी पर सर्जिकल स्ट्राइक, कफ सिरप माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 128 FIR दर्ज
UP News: उत्तर प्रदेश में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के गैरकानूनी व्यापार पर सबसे बड़ी कार्रवाई दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एफएसडीए की टीमों ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ छापेमारियां चलाते हुए लाखों की अवैध औषधियां जब्त की हैं। अब तक 128 FIR दर्ज हो चुकी हैं और आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सरकार ने साफ कर दिया है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
FDSA ने कई जिलों में एकसाथ रेड, नकली और अवैध कोडीनयुक्त दवाएं सीज
28 जिलों में 128 FIR: वाराणसी, जौनपुर और कानपुर में सबसे ज्यादा मामले
अभियान के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 28 जिलों में कुल 128 FIR दर्ज की गई हैं। वाराणसी में 38, जौनपुर में 16 और कानपुर नगर में 8 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके अलावा गाजीपुर में 6, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में 4-4 FIR की गईं। अन्य जिलों—बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीरनगर, हरदोई, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली और मीरजापुर में कुल 52 मुकदमे दर्ज हुए हैं। यह कार्रवाई अवैध नशे के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है।
