मेरठ में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यातायात माह में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई
मेरठ। यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात माह के अंतर्गत डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, सीएमओ, एसपी ट्रैफिक एवं जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात के नियमों के बारे में बताया गया एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
DIG ने लोगों से इस दौरान अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन पर BIS मानक वाला हेलमेट पहनें। तेज गति व गलत दिशा में वाहन न चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद हेतु सदैव तत्पर रहे।
