मेरठ में रातभर कई दुकानों में चोरी, लाखों का माल और नकदी गायब
मेरठ। थाना बहसूमा क्षेत्र में एक ही रात में कई दुकानों में चोरी की वारदात से दहशत फैल गई है। चोर लाखों रुपये का सामान और नगदी ले उड़े। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। इस मामले में कई संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है।
बहसूमा थाना क्षेत्र के मेन बाजार में रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया। इस दौरान दुकानों से लाखों रुपये का माल समेटकर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह दुकानदारों के दुकान खोलने पर सामने आई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
चोरों ने पहले दुकानों के शटर उखाड़े इसके बाद अंदर घुसकर सामान व नकदी को साफ कर दिया। दुकानदारों के मुताबिक, नगदी के साथ महंगा माल भी चोरी हुआ है, जिसकी कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में संदिग्धों की हलचल मिली है। पुलिस इन फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
लोगों ने रात में पुलिस गश्त को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन गश्त प्रभावी नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर चोरों का जल्द सुराग मिल जाएगा।
