मेरठ में प्रेम विवाद के बाद युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से विवाद होने के बाद रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृत युवती के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी लाखन निवासी सरधना रोड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
दौराला सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि हाईवे स्थित एक गांव निवासी युवती का पांच साल से लाखन नाम युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कसमें खाई थी। युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजन को हुई। युवती के पिता और प्रेमी दोनों मजदूरी करते हैं। परिजनों ने दी शिकायत में बताया कि रात युवती और उसके प्रेमी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
कुछ देर बाद युवती अपने कमरे मेें चली गई। काफी देर तक युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो उसे आवाज लगाई थी। कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। उनकी चीख निकली तो आसपास के लोग भी मौके पर आ गए थे। गंभीर हालात में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
