मेरठ: आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को मय बाइक और तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। संजय सिंह पुत्र बनारसी दास ग्राम शीपुरा थाना परतापुर ने तहरीर दी कि वो अपने घर सुशान्त सिटी से पुटठा रोड होते हुए बीडीओ आफिस नवीन सब्जी मण्डी दिल्ली रोड मेरठ अपनी गाडी स्कॉपियो से डयूटी जा रहा था।
जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमन्चा और खोखा बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्त सागर आजाद समाज पार्टी का संस्थापक सदस्य रहा है। पार्टी की स्थापना से युवा जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत था। संजय सिंह भी पार्टी की स्थापना से पार्टी से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य हैं। अभियुक्त सागर ने बताया कि संजय सिंह पूर्व से उसके प्रति द्वेष भावना रखता था तथा पार्टी के कार्यक्रमों में उसे लगातार उपेक्षित करता था और नीचा दिखाने का प्रयास करता था।
दिनांक 16 नवंबर 2025 को सीसीएस यूनिवर्सिटी में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में अभियुक्त सागर को आमंत्रित नहीं किया गया था। इसके बावजूद जब अभियुक्त सागर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, तो वादी संजय सिंह द्वारा उसे मंच से अपमानित कर नीचे उतार दिया गया। इसके पश्चात अभियुक्त सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इन घटनाओं से क्षुब्ध होकर अभियुक्त सागर द्वारा बदला लेने की भावना अपने मित्र शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र राजेश निवासी अम्बेडकर भवन थाना लिसाड़ी गेट तथा सुब्हान सैफी पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नूरनगर थाना लिसाड़ी गेट के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से संजय सिंह के ऊपर जानलेवा हमले की नीयत से फायरिंग की गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
