मेरठ में शुरू हुए शारदीय नवरात्र, मंदिरों में माता रानी की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन

मेरठ। सोमवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मेरठ के मंदिरों में माता रानी की पूजा-अर्चना का भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मंदिरों में जुटी जहां उन्होंने विधि-विधान से देवी की आराधना की। घरों में भी घट स्थापना की गई और कई लोगों ने व्रत रखे।
मेरठ के शाकंभरी देवी मंदिर में भी सोमवार से नवरात्र मेला शुरू हो गया है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की है।
नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा कर उनके चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी।
शहर के पंचवटी मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में माता के भव्य दरबार सजाए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि दर्शन में कोई दिक्कत न हो। देवी की मूर्तियों को आकर्षक आभूषणों से सजाया गया है, जिससे मंदिरों की शोभा देखते ही बनती है।