मेरठ सीसीएसयू हॉस्टल में पेट्रोल बम बनाकर फोड़ा, 200 छात्रों को नोटिस जारी

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में छात्रों ने पॉलिथीन में पेट्रोल भरकर बम बनाकर उसको फोड़ दिया। इसके बाद करीब 200 छात्रों ने उस आग के चारों ओर डांस किया। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई। जिसके बाद छात्रों की पहचान की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए सभी 200 छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। छात्रावास में छात्रों ने पेट्रोल बम बनाकर फोड़ा। इसके हॉस्टल में अफरा-तफरी मची है।

इस संबंध में चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि इस तरह आग से खेलने की घटना में शामिल सभी छात्रों की पहचान करने के बाद छात्रावास से बाहर कर अन्य छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सीसीटीवी सहित विभिन्न माध्यमों से मिल रहे वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान की जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।