मेरठ में गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या, चचेरे भाई ने भी फंदे पर लटकने की कोशिश, परिवार में कोहराम
5.png)
मेरठ। मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके चचेरे भाई ने भी उसी दौरान फंदे पर लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया, वहीं चचेरे भाई को समय रहते बचा लिया गया।
जलालपुर गांव निवासी एक युवक अपने परिजनों के साथ बैठा हुआ था। अचानक वह उठकर अपने कमरे में चला गया और वहां खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े। वहां युवक का खून से लथपथ शव देखकर मच गया। परिजनों ने बिना समय गंवाए और पुलिस को सूचना दिए बिना शव को गांव के श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
इस बीच, कुछ परिजन घर पर ही रुके थे। अभी युवक की मौत को आधा घंटा भी नहीं बीता था कि मृतक के चचेरे भाई ने भी अपने कमरे में जाकर फंदे पर लटकने की कोशिश की। फंदे पर लटकते ही उसकी चीख निकल गई, जिसे सुनकर परिजन तुरंत कमरे में पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर बचा लिया।
इंचौली थाने की लावड़ चौकी पुलिस को इस घटना की जानकारी बाद में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां थीं जिनके चलते दोनों भाइयों ने आत्महत्या का प्रयास किया।