मुरादाबाद में “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान: महिलाओं ने अपनाई पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता

Moradabad News: “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत मुरादाबाद में महिलाओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन नया मुरादाबाद स्थित होटल में किया गया। यह आयोजन आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें सभी कार्यक्षेत्रों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
एनीमिया और माहवारी के प्रति महिलाओं को दी जागरूकता
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर जोर
माहवारी और डिप्रेशन से बचाव के लिए प्रीति, प्रियंका और मीनाक्षी ने दो सहेलियों का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक ने महिलाओं को यह समझाया कि मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-संवेदनशीलता के प्रति जागरूक रहना कितना महत्वपूर्ण है।
योग और फिटनेस से बचाव संभव
ओबेसिटी और मोटापे से बचाव के लिए योग और फिटनेस ट्रेनर साक्षी खन्ना ने विभिन्न योगाभ्यास और फिटनेस टिप्स साझा किए। राधिका ने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं को कभी भी छुपाएँ नहीं, बल्कि डॉक्टर या भरोसेमंद सहेली से साझा करें।
पालन-पोषण और कुपोषण पर विशेष ध्यान
राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व को उजागर करते हुए, मानसी ने महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की रोकथाम और पोषण के सही तरीकों के बारे में सुझाव साझा किए। सभी उपस्थित महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जारी रहेंगे।
कार्यशाला में शामिल प्रमुख प्रतिभागी
कार्यशाला में प्रीति, उमा, दिव्या, प्रतिमा, संजना, नेहा, शालिनी, स्वाति, मालिनी, सोनिया, रागिनी, पूनम, एकता और जहान्वी सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन नेहा मेहरोत्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को आभार व्यक्त किया।