सहारनपुर। थाना तीतरो पुलिस ने पशु चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 02 भैंसे व 01 कटड़ा बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना तीतरो प्रभारी भूपेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 10 जनवरी को को वादी इन्द्रपाल पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम कोलाखेड़ी थाना तीतरो की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मध्य रात्रि को वादी के घेर में भैंस व उसका बच्चा (कटडा) चोरी करने एंव वादी बलराम पुत्र संतराम निवासी ग्राम कोलाखेडी थाना तीतरो की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मध्य रात्रि को वादी के घेर में भैंस चोरी करने के सम्बन्ध मंे थाना तीतरो पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे। श्री कुमार ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, निप्पी सिंह व रवि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धानवा से फूसगढ जाने वाले रास्ते के पास से चोरी की घटना में शामिल दो शातिर पशु चोरों सोनू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम कोलाखेडी थाना तीतरो व शौकीन पुत्र जहीर निवासी ग्राम धानवा थाना तीतरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 02 भैंस व 01 कटड़ा बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पशु चोरों ने बताया कि 10 जनवरी की रात्रि में हम दोनो ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 02 भैंस व कटडा चोरी किये थे। चोरी की गयी भैंस को हमने शौकीन के घर में छिपा दिया था। हम चारो ने मिलकर यह योजना बनाई की हम चोरी गयी भैंस व कटड़े को शामली में ले जाकर पैंठ मे बेच देगें। आज रात्रि में जब हम पशुओं को बेचने के लिये जा रहे थे तो पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियो का चालान काटकर जेल भेज दिया।