सहारनपुर (छुटमलपुर)। गांव मुसैल निवासी शुभम से विदेश में दस लाख रुपये प्रति माह की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर तीन लोगों ने साढ़े 16 लाख रुपये ठग लिए है। पीड़ित ने अपनी जमीन बेचकर यह रकम दी थी। अब नौकरी तो मिली नहीं जमीन भी हाथ से गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फतेहपुर थाने के गांव मुसैल निवासी शुभम ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि बेरोजगार है। इसी बीच उसकी जान पहचान सौरभ शर्मा निवासी मधु कॉलोनी यमुनानगर से हुई।
सौरभ जनवरी 2024 में अपने साले अमित और दोस्त नीरज धीमान के साथ उसके गांव मुसैल आया था। वहां उसने बताया कि वह बेरोजगार युवकों को विदेश भिजवाने का काम करते हैं। वहां पर प्रति माह दस लाख रुपये वेतन वाली नौकरी की गारंटी भी देते हैं। वह उनके झांसे में आ गया और उसने कनाडा जाने के लिए उन्हें सवा दो लाख रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद उन्होंने कहा कि कनाडा का वीजा रिजेक्ट हो गया है। ऐसे में अब अमेरिका भेजेंगे। वहां भेजने के नाम पर उन्होंने एक लाख रुपये और ले लिए। वह वीजा भी रिजेक्ट हो गया, जिस पर उन्होंने उसका स्पेन का टूरिस्ट वीजा अप्लाई कराया। आरोपियों के द्वारा रुपयों की मांग करने पर उसने अपनी जमीन बेचकर अक्तूबर माह में उन्हें सवा 13 लाख रुपये और दे दिए, लेकिन फिर भी वह विदेश नहीं जा सका।
अगस्त 2025 में आरोपियों ने उसे सहारनपुर बुलाकर तीन लाख रुपये की और मांग की। उसके असमर्थतता जताने और अपने रुपये मांगने पर वह मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।