सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गौकशी के मुकदमे में वांछित बदमाश इस्लाम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस को तमंचा, कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सुनील नागर अपनी टीम के साथ रायपुर से हथिनीकुंड जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान इस्लाम पुत्र मसरूर निवासी महमूद माजरा, रायपुर के रूप में हुई है। इस्लाम के खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी और गुंडा एक्ट जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं। पुलिस को मौके से तमंचा - 315 बोर, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश के फरार साथी की तलाश में जुट गई है और क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।