देवबंद में दो नशा तस्कर 32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, ऑपरेशन सवेरा की बड़ी सफलता

देवबंद (सहारनपुर)। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 32 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस […]
देवबंद (सहारनपुर)। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 32 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम ने अम्बेहटा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास 32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद अकबर उर्फ शहनशाह, पुत्र नजरी अहमद, निवासी मोहल्ला कुरैशी, छतरी वाला बाग, थाना कोतवाली नगर, जिला अमरोहा, अनस, पुत्र नसीम उर्फ कूड़ा, निवासी मोहल्ला पठानपुरा, देवबंद के रूप में हुई।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !