सहारनपुर में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया इंटर-स्कूल CBSE 6 किमी मैराथन ‘एएमआई रन-एथॉन 3.0’ में
सहारनपुर। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर-विद्यालय सीबीएसई 6 किमी मैराथन ‘एएमआई रन-एथॉन 3.0’ में स्कूली बच्चों समेत विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर-विद्यालय सीबीएसई 6 किमी मैराथन ‘एएमआई रन-एथॉन 3.0’ में 500 से अधिक धावकों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन में सहारनपुर के 30 से अधिक सीबीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने ओपन कैटेगरी में भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी।
समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि इस आयोजन ने न केवल युवाओं में खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्कि शहर में ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार की मैराथन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि युवा पीढ़ी व बच्चे स्वस्थ जीवन शैली को अपना सकें। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
