सहारनपुर: भाकियू (तोमर) ने डीएम को घेरा; व्यापारियों से अवैध उगाही और गन्ना भुगतान को लेकर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
सहारनपुर। विभिन्न समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्याओ का समाधान नही किया गया, तो किसान अनिश्चित कालीन धरना देने को मजबूर होगा।
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि खाद्य इंस्पेक्टर, डीओ और चीफ से नागल, गागालेड़ी, तल्हेडी के व्यापारी बहुत परेशान है क्योंकि उनको सैंपल के नाम पर उनसे अवैध उगवाई की जा रही है। इनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाये।
नागल, बढेडी कोली और बसेड़ा गाँव में जितने भी तालाब है उन पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण किया हुआ है और उन तालाबो में काफी गंदगी भरी पड़ी है जिस कारण तालाब छोटे हो गये है पैमाइश कराकर उनकी सफाई करायी जाये। ज्ञापन देने वालो में युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी, मोहित गोयल, सुशील चौधरी, मुजीबुर्रहमान, राजू कश्यप, नीरज राणा, अलीम अहमद, कपिल तायल, विकास गिरधर, विशू, अमन चावला, रोहित, रामसिंह, सचिन, रामकुमार, रियाज, शाहरुण मलिक, रोहित कश्यप, अनुज चौधरी, सविता, सोनिया, पिंकी आदि मौजूद रहे।
