सहारनपुर: गंगोह पुलिस ने जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने जान से मारने की नियत से मारपीट के मुकदमें में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया। बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में थाना गंगोह प्रभारी ने जानकारी देते हुए […]
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने जान से मारने की नियत से मारपीट के मुकदमें में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना गंगोह प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 14 मार्च को वादी आर्यन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मौ. बुद्धुगढ़ कस्बा व थाना गंगोह की तहरीर पर आरोपी पंकज, श्रवण, आनन्द, विकास च नन्द किशोर उर्फ नन्दु पुत्रगण जगराम, मिनाक्षी पुत्री जगराम, श्रीमती मछला पत्नी जगराम, जगराम पुत्र भुल्लन सिंह, पिंकी पत्नी नन्दु उर्फ नन्द किशोर समस्त निवासीगण मौ. बुद्धुगढ़ कस्बा व थाना गंगोह के खिलाफ एक राय होकर लाठी, डन्डो, सरियो व रॉड से लैस होकर वादी के घर में घुसकर वादी व उसके परिजनो के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना गंगोह पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमें वांछित विकास व श्रवण मुखबिर की सूचना पर सीएचसी गंगोह के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !