सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान व औजार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 सितम्बर वादी सुमित कुमार पुत्र श्याम कुमार निवासी ग्राम बिशनपुर थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी के घर से एक पीतल का पतीला पुराना, इंजन की हत्थी, एक हथोड़ा व 4 चॉबी, एक पाना चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी अंकित पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम कपासा थाना नागल को ग्राम सकलापुरी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे एक पीतल का पतीला, इंजन की हत्थी, एक हथोड़ा, चार चॉबी एक पाना व एक ई-रिक्शा बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।