सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़गांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 350 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम दल्हेड़ी की पुलिया के पास गोगा म्हाड़ी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हरियाणा नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन दोनों ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें कुछ दूरी पर रोक लिया।
तलाशी में दोनों युवकों से 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपना नाम अदनान पुत्र गफ्फार और जुनैद पुत्र यामीन, निवासी धानवा थाना तीतरों, जिला सहारनपुर बताया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।