सहारनपुर में गौकशी करते दो महिलाएं गिरफ्तार, गौमांस व उपकरण बरामद

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने गौकशी करते दो महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस व गौकशी करने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने दोनो आरोपी महिलाओं का चालान काटकर जेल भेज दिया है। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। मुज़फ्फरनगर में SDM द्वारा 3 करोड़ की […]
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने गौकशी करते दो महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस व गौकशी करने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने दोनो आरोपी महिलाओं का चालान काटकर जेल भेज दिया है। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अजय कसाना व महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नसीम कुरैशी पुत्र लतीफ निवासी ग्राम छजपुरा अपने परिवार के साथ अपने घर मंे ही गौकशी कर रहा है। सूचना पर थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने नसीम कुरैशी के घर पर दबिश दी, तो नसीम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
पुलिस टीम ने मौके पर गौकशी करते हुए दो महिला अभियुक्ता नूरजहाँ पत्नी नसीम व तब्बसुम उर्फ रानी पुत्री नसीम निवासी ग्राम छजपुरा थाना जनकपुरी गिरफ्तार कर लिया तथा तथा मौके से गौमांस, अवशेष तथा गौकशी के उपकरण बरामद कर लिये। श्री कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस के नमूने सुरक्षित कराकर जाँच के लिए भिजवा दिये गये है। पुलिस ने गिरफ्तार की गई महिला अभियुक्ता को धारा 3/5/8(1) उप्र गौवध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया। श्री कुमार ने बताया कि फरार आरोपी नसीम पुत्र लतीफ व मुकीम पुत्र नसीम निवासीगण ग्राम छजपुरा थाना जनकपुरी की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !