मुजफ्फरनगर में कोतवाली के ठीक पीछे परिवार को बंधक बनाकर डकैती, 62 तोले सोना और लाखों नगद लूटे
खतौली/मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली में कोतवाली की पिछली दीवार से कुछ ही दूरी पर स्थित मोहल्ला लाल मौहम्मद में शुक्रवार देर रात दुस्साहसिक डकैती की वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तीन हथियारबंद बदमाशों ने नासिर पुत्र यूसुफ के घर में घुसकर, परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर, 62 तोले सोना और साढ़े बारह लाख रुपये नगद लूट लिए।
बदमाशों ने तमंचे और चाकू से डराकर नासिर, शबीना, अददू और उनकी पत्नी को रस्सी से हाथ बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। लगभग पौन घंटा घर में रुककर बदमाशों ने दूसरी मंजिल पर नासिर के कमरे की अलमारी तोड़ी और सारा

सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। शबीना ने किसी तरह गांठ खोलकर शोर मचाया, तब मोहल्ले वालों को घटना की जानकारी मिली।
थाने के पीछे हुई इस बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे। बाद में, एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भी खतौली पहुंचकर कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल को वारदात का शीघ्र खुलासा करने का सख्त आदेश दिया।
पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को नासिर द्वारा हाल ही में सफेदा रोड स्थित अपनी खेती की जमीन दो करोड़ रुपयों में बेचने की जानकारी थी, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और डॉग स्क्वायड तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। देखें वीडियो-
