मुज़फ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती में दिखा उत्साह, बिजनौर और बागपत के 1044 अभ्यर्थी आज दिखाएंगे जोश

मुजफ्फरनगर। देश सेवा का सपना लेकर बिजनौर और बागपत से आए हजारों युवाओं ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश कैंप में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में अपने जज्बे और दमखम का प्रदर्शन किया। तड़के सुबह से शुरू हुई इस प्रक्रिया में युवाओं ने पूरी ताकत के साथ 1600 मीटर दौड़ लगाई। […]
मुजफ्फरनगर। देश सेवा का सपना लेकर बिजनौर और बागपत से आए हजारों युवाओं ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश कैंप में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में अपने जज्बे और दमखम का प्रदर्शन किया। तड़के सुबह से शुरू हुई इस प्रक्रिया में युवाओं ने पूरी ताकत के साथ 1600 मीटर दौड़ लगाई।
भर्ती स्थल पर शुक्रवार रात से ही युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मेरठ रोड से लेकर स्टेडियम और नुमाइश मैदान तक लंबी कतारें देखने को मिलीं। सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहन जांच के बाद उन्हें अलग-अलग बैचों में विभाजित कर दौड़ और शारीरिक परीक्षा कराई गई।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
सुबह सबसे पहले दौड़ परीक्षा हुई। निर्धारित समय के आधार पर अंक दिए गए—5:30 मिनट या उससे कम समय में दौड़ पूरी करने वालों को 60 अंक, 5:31 से 5:45 मिनट तक वालों को 48 अंक, 5:46 से 6:00 मिनट तक वालों को 36 अंक और 6:01 से 6:15 मिनट तक वालों को 24 अंक मिले। इसके बाद चयनित युवाओं को पुशअप, जिगजैग रन और नौ फीट गड्ढा कूद जैसी शारीरिक परीक्षाओं से गुजरना पड़ा।
राकेश टिकैत का तंज – “जब देश का उपराष्ट्रपति ही गायब हो, तो वोट चोरी कोई बड़ी बात नहीं”
भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई युवाओं के चेहरे पर सफलता की चमक दिखी तो वहीं असफल रहे अभ्यर्थी निराश भी नजर आए। अधिकारियों की सख्त निगरानी में दिनभर चली प्रक्रिया को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए। स्टेडियम और नुमाइश कैंप के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात रहा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया ताकि युवाओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
रविवार को बिजनौर और बागपत के 1044 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में हिस्सा लेंगे। चयन प्रक्रिया के आगे के चरणों में मेडिकल और अन्य शारीरिक परीक्षण शामिल होंगे। सभी चरणों को पार करने वाले युवाओं को अंतिम रूप से लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और उसी आधार पर चयन सूची जारी होगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !