शामली: दिल्ली की रहने वाली एक युवती अपने दो बच्चों के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंची और अक्षय कुमार पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने तथा दो बच्चे पैदा करने के बाद उन्हें अकेला छोड़ देने का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि आरोपी ने दूसरी शादी कर एक और बच्चा भी पैदा कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात जनवरी 2021 में अक्षय कुमार से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के दौरान अक्षय ने शादी का झूठा वायदा किया और इसी आधार पर संबंध बनाए। युवती ने बताया कि जब वह केवल 16 साल की थी, तब उनकी बातचीत शुरू हुई। अक्षय दिल्ली में गाड़ी चलाता था, जिसके कारण दोनों वहीं रहने लगे। जुलाई 2023 और जनवरी 2025 में उनके दो बच्चे हुए, लेकिन अक्षय ने विवाह को न तो सामाजिक रूप से स्वीकार किया और न ही कानूनी रूप दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अक्षय ने उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर ली और अपने नए परिवार से एक बच्चा भी पैदा किया। साथ ही उसने अक्षय के परिजनों पर षड्यंत्र में शामिल होने का भी आरोप लगाया।
युवती ने डीएम से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की और अपने व बच्चों के पालन-पोषण का खर्चा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई।