मुज़फ्फरनगर हाईवे पर भीषण हादसा: ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार; दिल्ली के युवक की मौत, दो साथी गंभीर
मुज़फ्फरनगर/छपार। दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छपार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ भारत मेडिकल कॉलेज के सामने तेज रफ्तार वैगनआर कार सड़क पर आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेरठ रेफर किया गया है।
हरिद्वार जा रहे थे तीनों दोस्त
पुलिस की कार्रवाई और फरार चालक
सूचना मिलते ही छपार पुलिस मौके पर पहुँची और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि संदीप और मोहित की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
मृतक के चाचा सतीश डागर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
