मुजफ्फरनगर में तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया तमंचा व कारतूस बरामद

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर तमंचे से फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे हथियार समेत पकड़ लिया और थाने ले गई। पुलिसिया अंदाज में हुई आवभगत के दौरान आरोपी को दो सिपाहियों के कंधों पर बैठाकर थाने ले जाते हुए वीडियो भी सामने आया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दक्ष ने इसी तमंचे से फायरिंग कर वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। युवक की गिरफ्तारी की कार्रवाई उप निरीक्षक रेशम पाल सिंह और कांस्टेबल अरविंद कुमार ने की। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 220/25 धारा 9(1)A(1)/25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि अपराधियों की कोई भी करतूत कानून से बाहर नहीं रह सकती। सोशल मीडिया पर फायरिंग कर सनसनी फैलाने की कोशिश करने वालों को भी कानून के शिकंजे में लाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।