मुज़फ्फरनगर में SDM द्वारा 3 करोड़ की वसूली की जांच रिपोर्ट अभी लंबित, विधायक ने की उच्चस्तरीय जांच कमेटी की मांग

मुजफ्फरनगर। जिले में अधिकारियों और भू-माफिया की मिलीभगत से जमीनों के अवैध ट्रांसफर का मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने इस प्रकरण पर गहरी चिंता जताते हुए उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग की है। विधायक का कहना है कि यह मामला किसी एक अधिकारी […]
मुजफ्फरनगर। जिले में अधिकारियों और भू-माफिया की मिलीभगत से जमीनों के अवैध ट्रांसफर का मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने इस प्रकरण पर गहरी चिंता जताते हुए उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग की है। विधायक का कहना है कि यह मामला किसी एक अधिकारी या भू-माफिया तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार कहीं अधिक गहराई तक जुड़े हो सकते हैं।
दरअसल, जानसठ तहसील के एसडीएम जयेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि उन्होंने भू-माफिया से मिलकर तीन करोड़ रुपये की रिश्वत ली और निजी व सरकारी जमीनों को गलत तरीके से भू-माफिया के नाम ट्रांसफर कर दिया। शिकायतकर्ता गुलशन राय ने 27 जुलाई को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर जिलाधिकारी ने तीनों एडीएम की एक जांच कमेटी गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। हालांकि इस रिपोर्ट पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है।
गोयला में ग्राम प्रधान चुनाव विवाद खत्म, हाईकोर्ट के आदेश पर रिकाउंटिंग में धर्मपाल फिर विजयी
कार्रवाई न होते देख विधायक पंकज मलिक ने इस मामले को विधानसभा में उठाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे बड़ा षड्यंत्र छिपा हो सकता है, इसलिए केवल सतही कार्रवाई पर्याप्त नहीं होगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की मांग की और कहा कि यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि किसके दबाव में ऐसे अवैध कार्य किए गए।
मुज़फ्फरनगर की नई मंडी में बदमाशों ने लूटी बाइक और नगदी, मेघाखेड़ी में लाखों की चोरी
विधायक मलिक का कहना है कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और यह प्रशासनिक भ्रष्टाचार व भू-माफिया के बढ़ते प्रभाव की गवाही देता है। उन्होंने साफ कहा कि इसमें शामिल हर व्यक्ति की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !