रालोद नेता हर्ष राठी के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिले जयंत चौधरी, हरसंभव मदद का भरोसा

मुजफ्फरनगर। पचेण्डा रोड स्थित रालोद नेता स्वर्गीय बाबूराम राठी के पुत्र हर्ष राठी के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय लोक दल के सुप्रीमो और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत नेता के दोनों पुत्रों से मुलाकात कर पार्टी की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर्ष राठी पार्टी के लिए एक मजबूत स्तंभ थे और वह व्यक्तिगत रूप से भी उन पर विश्वास करते थे। उनके असामयिक निधन से पार्टी को गहरी क्षति हुई है। उन्होंने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
बातचीत के दौरान जयंत चौधरी ने हाल में देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के सांसदों और विधायकों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए अपने वेतन का योगदान दिया है। इसे उन्होंने एक सांकेतिक प्रयास बताया और कहा कि गांव-गांव से लोग अपने सामर्थ्य से अधिक मदद कर रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी की ओर से राहत सामग्री भी रवाना की गई है और केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर इस आपदा से निपटने के प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री स्वयं इस विषय को गंभीरता से लेकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
विपक्ष की चुनावी रणनीतियों पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग पहले से ही 'वोट चोरी' का मुद्दा बना रहे हैं, वे खुद मान चुके हैं कि वे चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय बाढ़ की, और जनता की समस्याओं की बात होनी चाहिए, न कि केवल राजनीति की।
जयंत चौधरी ने कहा कि पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सरकार प्रभावित लोगों की मदद के लिए मैदान में उतर चुकी है और उचित मुआवजे की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।