मुजफ्फरनगरः अखिलेश यादव ने जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ एसआईआर को लेकर की बैठक
मुजफ्फरनगर। एसआईआर को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर जिला व महानगर के अध्यक्षों के साथ की बैठक की। इस बैठक में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और महानगरध्यक्षों को लखनऊ दफ्तर में बुलाया था। लखनऊ दफ्तर में सपा सभी के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन किया गया। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे समाजवादी पार्टी लगातार अपनी टीम को एक छत के नीचे लाकर आक्रामक बैटिंग के निर्देश दे रही है। इसी क्रम में, समाजवादी पार्टी ने सोमवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में बड़ी बैठक बुलाई। इसमें जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि एसआईआर को लेकर कैसे जमीन पर काम करें।
साथ ही यहां सभी को निर्देश दिए की कैसे काम करें, जिससे पीडीए के वोट कटने न पाए। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपाइयों ने प्रशासन से मिलकर शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थकों के वोट नहीं बनने दिए है, उसके मतदाताओं के नाम जुड़ने की तारीख बढ़नी चाहिए। सरकार अपने बनाए आधारकार्ड को ही नहीं मान रही है। अच्छा हो ये आधारकार्ड मेटल के बने। उन्होंने कहा कि भाजपा के समक्ष पीडीए एक बड़ी चुनौती बन गई है। पिछड़ों, दलितों और वंचितों सभी को उनका हक और सम्मान मिलेगा विकास में उनकी भागीदारी होगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष पुष्पंेद्र त्यागी भी मौजूद रहे।
