मुज़फ्फरनगर में शहर से लेकर गांव तक जलभराव, दुकानों में घुसा पानी, बारिश से गिरे कई मकान

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। सोमवार को हुई मूसलधार बारिश ने पूरे जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर की मलिन बस्तियों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक और गांव-देहात से लेकर बाजारों तक जलभराव की स्थिति रही। कई घरों में पानी घुस गया, तो कच्चे मकान भरभराकर गिर गए। गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गए। कई लोग बच्चों को लेकर सिर पर पन्नी ओढ़कर बारिश से बचते नजर आए।
सुबह करीब छह बजे शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को ठप कर दिया। रामपुरी, जनकपुरी, गाजावाली, मल्हुपुरा, केवलपुरी, लददावाला, खालापार, शाहबुद्दीनपुर, किदवईनगर और सूजडू जैसे मोहल्लों में पानी घरों में घुस गया। पॉश इलाकों भरतिया कॉलोनी, जानसठ रोड, प्रेम विहार, पटेलनगर, नई मंडी, आदर्श कॉलोनी, गांधी कॉलोनी और अंकित विहार में भी हालात गंभीर रहे। शिव चौक पर तो सड़क नदी जैसी दिखी। तहसील मार्केट, गोल मार्केट और एसडी कॉलेज मार्केट की दुकानों में पानी भरने से व्यापारी सामान बचाने में जुटे रहे।
ग्रामीण इलाकों में भयावह स्थिति
गांवों में हालात और गंभीर रहे। चरथावल क्षेत्र के घिस्सूखेड़ा गांव में एक गरीब परिवार का कच्चा मकान गिर गया। परिवार ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। बिरालसी गांव में सोनू कुमार का मकान गिर गया, जिसमें उनकी पत्नी घायल हो गई। उसे चरथावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। रोनी हरजीपुर गांव में तेजवीर के बेटे बिल्ला का मकान धराशायी हो गया और पूरा परिवार बेघर हो गया। कुल्हेड़ी गांव में आदिल पुत्र कामिल का मकान गिरा, जिसमें परिवार ने किसी तरह जान बचाई।
भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य पहुंचे
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने चरथावल क्षेत्र के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और जिलाधिकारी को फोन पर जानकारी दी। उन्होंने तत्काल मुआवजे और राहत की मांग की। चरथावल कोतवाल जसवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थलों पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया।
भाकियू नेता विकास शर्मा ने प्रशासन से मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में तुरंत सर्वे कराया जाए और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें राहत राशि व आवास निर्माण की सुविधा प्रदान की जाए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !