गाजियाबाद: डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई, बोले- कुर्सी तोड़ने से काम नहीं चलेगा
गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। एक साल से लंबित सरकारी चकरोड के मामले पर उन्होंने कानूनगो को मौके पर बुलाकर कहा कि "दफ्तर में कुर्सी तोड़ने से काम नहीं चलेगा, फील्ड में जाकर ही काम करना होगा।"
संपूर्ण समाधान दिवस महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होता है, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जनसुनवाई करते हैं। शनिवार को डीएम सुबह करीब साढ़े 11 बजे पहुंचे और सुनवाई शुरू की।
इस दौरान नंगला अमीरपुर के जयकरन ने मंदिर की जमीन पर प्रधान द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने डीपीआरओ, लेखपाल और भोजपुर थाना प्रभारी की एक जांच कमेटी गठित की।
राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने रजवाहों की सफाई में लापरवाही की शिकायत की। इसके बाद डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गदाना की एक महिला ने मारपीट के मामले में गिरफ्तारी न होने की शिकायत की, जिस पर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
यह संपूर्ण समाधान दिवस दोपहर दो बजे तक चला। कुल 103 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर समाधान किया गया। बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए गए।
