गाजियाबाद नई बस्ती में कोल्ड्रिफ सिरफ को लेकर हड़कंप, बिक्री पर रोक लगाई गई

गाजियाबाद। गाजियाबाद की दवाइयों की सबसे बड़ी थोक मंडी नई बस्ती मार्केट की गलियों में इन दिनों 'कोल्ड्रिफ सिरप' को लेकर गहमागहमी का माहौल है। मार्केट में मौजूद 300 से ज़्यादा होलसेल दुकानों के बीच यह दवा चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके बाद प्रशासन और व्यापार मंडल ने सख्त कदम उठाए हैं।
स्थानीय दुकानदारों से बातचीत में पता चला कि "कोल्ड्रिफ सिरप" को बाहर की एक लोकल कंपनी बनाती है। दुकानदारों ने साफ किया है कि यह प्रोडक्ट अभी गाजियाबाद या दिल्ली-एनसीआर के बाज़ारों में नहीं बिकता। उनके अनुसार, कंपनी की कोई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन यहां नहीं है, जिसके चलते यह दवा मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
इस सिरप को लेकर उठे विवाद के बाद गाजियाबाद शास्त्री नगर और ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है।
इन सरकारी निर्देशों के बाद, गाजियाबाद नई बस्ती दवाइयां मार्केट एग्जीबिशन (व्यापार मंडल) द्वारा भी सभी जगह सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। व्यापार मंडल ने सभी थोक विक्रेताओं से कहा है कि 'कोल्ड्रिफ सिरप' को कोई न बेचे।