गाजियाबाद में शुरू हुआ रेरा समाधान दिवस, अब घर खरीदारों की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा

गाजियाबाद। एनसीआर में अपना घर होना हर परिवार का सपना होता है, लेकिन जब लाखों रुपये खर्च करने और मोटा बैंक लोन चुकाने के बावजूद बिल्डर मूलभूत सुविधाएँ देने में लापरवाही करते हैं, तो खरीदारों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे ही पीड़ित खरीदारों को राहत देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने ‘रेरा […]
गाजियाबाद। एनसीआर में अपना घर होना हर परिवार का सपना होता है, लेकिन जब लाखों रुपये खर्च करने और मोटा बैंक लोन चुकाने के बावजूद बिल्डर मूलभूत सुविधाएँ देने में लापरवाही करते हैं, तो खरीदारों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे ही पीड़ित खरीदारों को राहत देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने ‘रेरा समाधान दिवस’ की शुरुआत की है।
गुरुवार को जीडीए कार्यालय में पहले रेरा समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां बिल्डरों और बायर्स के बीच चल रहे विवादों को प्राधिकरण अधिकारियों की मौजूदगी में सुना गया और समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई। जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि अब गाजियाबाद के लोगों को नोएडा या लखनऊ स्थित रेरा कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। हर गुरुवार यह समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में आज से शुरू होगी अग्निवीर सेना भर्ती, 13 जिलों के 17 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्राधिकरण के अनुसार, अब तक 90 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 28 मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई के लिए चुना गया है। पिछले सप्ताह भी 5 मामलों का सफल निपटारा किया गया था।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है। निवासी शिव कुमार और डॉ. पंकज गोयल ने कहा कि वर्षों से बिल्डरों और दफ्तरों के चक्कर काटने की जो मजबूरी थी, उससे अब उन्हें राहत मिलेगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का दावा है कि इस पहल से बायर्स को कोर्ट और अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, और स्थान पर ही समाधान मिल सकेगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !