दीपावली पर गाजियाबाद की उज्ज्वला बहनों को मिला रिफिलिंग चेक का तोहफा

गाजियाबाद। दीपावली के अवसर पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गाजियाबाद जनपद की हजारों बहनों को एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए अनुदान के चेक वितरित किए गए। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम के रूप में देखा जा रहा है।

अमित तिवारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे अपनी नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क कर सिलेंडर रिफिल कराएं, और संबंधित अनुदान राशि उनके खाते में स्वतः ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस मौके पर गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने उज्ज्वला योजना की प्रशंसा करते हुए लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार की बड़ी पहल है। उन्होंने ‘मिशन शक्ति’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यही असली मिशन शक्ति है, जो महिलाओं को गरिमा और सम्मान प्रदान करती है।
इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना बेहद लाभकारी है। एक महिला ने बताया कि पहले लकड़ी और धुएं से खाना बनाना पड़ता था, जिससे परिवार के लोग बीमार हो जाते थे। अब गैस सिलेंडर मिलने से न सिर्फ काम आसान हुआ है, बल्कि घर का वातावरण भी स्वच्छ हुआ है।