दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट में 10 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल, हाई अलर्ट जारी
नयी दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गयी और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह विस्फोट एक आई20 कार में हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई वाहनों में आग लग गयी और कुछ के परखच्चे उड़ गये तथा आसपास की खिड़कियों के शीशे टूट गए।। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनायी दी। विस्फोट में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (एनसीआर) समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारी विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। फोरेंसिक टीमें, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मौके पर मौजूद हैं। जाँचकर्ता घटना के पीछे आतंकी पहलू की भी जाँच कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सुराग मिलने पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा के फरीदाबाद पहुँची। पुलिस ने कार के पंजीकृत मालिक नदीम खान की पहचान कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। उन्होंने विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में आज शाम हुए विस्फोट में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।"
श्री शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा से विस्तृत जानकारी ली है। उन्होंने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मामले की सभी एंगल से गहन जांच की जायेगी और सभी विकल्पों की तुरंत जांच करके जांच के नतीजे जनता के सामने रखे जाएंगे। बाद में श्री शाह ने जाँच की समीक्षा के लिए घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा और इसके बाद विस्फोट स्थल का मुआयना किया।
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने पुष्टि की कि अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने के लिए घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रहे हैं। विस्फोट के बाद उच्च स्तरीय जाँच शुरू कर दी गई है। एनआईए, एफएसएल और विशेष प्रकोष्ठ की टीमें फिलहाल विस्फोट स्थल की जाँच कर रही हैं।
श्री गोलचा ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, "आज शाम लगभग 18.52 बजे एक धीमी गति से चल रहा वाहन लाल बत्ती पर रुका। उस वाहन में विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।"उन्होंने पुष्टि की कि सभी संबंधित एजेंसियाँ मौके पर मौजूद हैं और गृह मंत्री को सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "गृह मंत्री ने भी हमें फोन किया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।"
लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल चौधरी के अनुसार आठ पीड़ितों की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में एक की हालत स्थिर है।
घटनास्थल से पहले की तस्वीरों में जलती हुई कारों से आग की लपटें और घना धुआँ उठता दिखाई दे रहा था तथा तेज विस्फोट के बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे थे।
विस्फोट की घटना के बाद देश के विभिन्न राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दिल्ली पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 (24 घंटे सक्रिय) पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 011-22910010 या 011-22910011 पर भी जानकारी ली जा सकती है। घायलों के बारे में जानने के लिए लोक नायक जय प्रकाश (एनएनजेपी) अस्पताल के नंबर 011-23233400 और इमरजेंसी 011-23239249 उपलब्ध हैं , जहां ज्यादातर घायलों को भर्ती किया गया है। पीड़तों के परिजन अपनों का पता लगाने के लिए अस्पताल जाकर या फिर फाेन पर पूछताछ कर सकते हैं।
आपातकालीन सेवाओं के लिए दिल्ली फायर सर्विस का नंबर 101 और एम्बुलेंस के लिए 102 या 108 पर डायल किया जा सकता है। यदि किसी घायल को एम्स में स्थानांतरित किया गया है तो उसके बारे में पता लगाने के लिए परिजन 011-26594405 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लापता महिलाओं या लड़कियों के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 या 181 भी जारी किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने लापता लोगों के लिए लाल किला थाने में एक विशेष डेस्क भी स्थापित किया है, जहां फोटो के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तथा कई अन्य नेताओं ने विस्फोट में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुःख जताया है।
