दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले: गाजियाबाद में एक मंजिल तक घर डूबे, नोएडा में दिन में छाया अंधेरा

नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार को तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं। फ्लाइट ट्रैकर एजेंसी फ्लाइटरडार24 के अनुसार, शाम 5 बजे तक 273 उड़ानों का डिपार्चर और 73 उड़ानों का अराइवल देरी से हुआ।
यूपी के गाजियाबाद में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। कई जगहों पर कारें आधी डूब चुकी हैं और सात गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कुछ इलाकों में एक मंजिल तक घर डूब गए हैं। नोएडा में बुधवार दोपहर अचानक अंधेरा छा गया और दो घंटे तक तेज बारिश हुई।
हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र में मंगेशपुर नाले का तटबंध टूटने से आसपास के क्षेत्रों में लगभग पांच फीट तक पानी भर गया। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। झाड़ौदा कलां के स्कूलों को राहत शिविर में बदला गया है।
यमुना के अलावा हिंडन नदी में भी जलस्तर बढ़ा है। हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के कारण गाजियाबाद और आसपास के गांव बाढ़ की स्थिति में हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में बताई है लेकिन सतर्कता जारी रखी जा रही है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं और निचले इलाकों को खाली कराने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है।