नोएडा। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-133 स्थित जेपी कंपनी के निर्माणाधीन एक प्रोजेक्ट में काम करते समय एक श्रमिक चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले को लेकर काम कर रहे अन्य श्रमिकों में रोष व्याप्त है।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि सदाकत पुत्र हैदर उम्र 35 वर्ष सेक्टर-133 स्थित जेपी कंपनी के निर्माणाधीन एक प्रोजेक्ट में काम कर रहा था। मंगलवार देर रात को काम करते समय वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उसके भाई आरिफ ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी आज बुधवार सुबह को मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर वे इस मामले पुलिस से कोई शिकायत करेंगे तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी।