बिहार NDA में सीट शेयरिंग का संग्राम: जेडीयू ने थामा बड़े भाई का रोल, चिराग पर BJP को करना होगा फैसला

Bihar News: बिहार एनडीए में विधानसभा चुनावों से पहले सीट शेयरिंग को लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा है। जदयू इस बार भी गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहता है और भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, सहयोगियों को साधने की जिम्मेदारी जदयू अपने हिस्से से भी उठा सकता है।
जेडीयू चाहती भाजपा से ज्यादा सीटें
चिराग पासवान को लेकर जेडीयू का सख्त रुख
लोजपा (रा) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर जदयू का रुख पहले से ही सख्त है। जदयू का कहना है कि चिराग पासवान की बयानबाजी गठबंधन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और उन्हें काबू में रखना भाजपा की जिम्मेदारी है।
2020 की नाराजगी अब भी बरकरार
जदयू अब भी 2020 के विधानसभा चुनाव का दर्द भूला नहीं है, जब लोजपा (रा) की रणनीति से उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा था और वह तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई थी। यही कारण है कि नीतीश कुमार की पार्टी न तो चिराग पासवान को माफ करने के मूड में है और न ही किसी तरह से झुकने को तैयार है।
शाह-नीतीश मुलाकात में उठा मुद्दा
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हुई अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा। जदयू ने यह साफ कर दिया कि सीटों के बंटवारे में वह पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है और चिराग पासवान की भूमिका तय करना भाजपा की जिम्मेदारी है।