नीतीश की कर्मभूमि में मुकेश सहनी की गर्जना: 'अस्वस्थ हैं CM, अब मैं संभालूंगा उनकी विरासत-बिहार चुनाव में नया तूफान
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभूमि में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश कुमार के गढ़ रहुई में धमाकेदार एंट्री की। ब्लांक मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी उमैर खान के लिए वोट मांगते हुए ऐलान किया कि नीतीश अस्वस्थ हैं, अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी है। यह बयान राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला रहा है।
नीतीश गढ़ में सहनी का दावा
युवा शक्ति को जगाया
भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए सहनी ने राहुल गांधी का उदाहरण दिया—जब वे मछुआरे के बेटे के साथ तालाब में मछली पकड़ते हैं, तो भाजपा को पेट दर्द क्यों होता है? मोदी अंबानी-अडानी की शादियों में जाते हैं तो कोई सवाल नहीं, लेकिन राहुल मल्लाह समाज के साथ खड़े होते हैं तो तकलीफ क्यों?
राहुल vs मोदी का तंज
जनसभा में मल्लाह समाज के प्रतिनिधि, महागठबंधन कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहे। सभी ने उमैर खान को भारी मतों से जिताने की अपील की। सहनी की यह रैली नीतीश के गढ़ में महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन बन गई।
