मतदान शुरू होते ही भावुक हुईं पवन सिंह की पत्नी ज्योति; काराकाट के वोटरों से मांगी माफी, प्रचार में कमी पर जताई...
Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने मतदाताओं के नाम एक भावुक अपील जारी की। उन्होंने कहा कि कम समय मिलने के कारण वह सभी इलाकों में जाकर लोगों से नहीं मिल पाईं। इसी कमी पर उन्होंने काराकाट के वोटरों से माफी मांगते हुए अपनी भावनाएं साझा कीं।
जिन तक नहीं पहुंच सकी, उनसे दिल से माफी
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरीं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उनका कहना है कि वह विकास और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देकर जनता के बीच जा रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला काफी पहले किया था, और लोगों से जुड़ने के लिए जितना समय मिला, उसमें पूरी ताकत से काम किया।
पवन सिंह और ज्योति के रिश्ते को लेकर मचा था बड़ा विवाद
पिछले कुछ दिनों में पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तनाव की खबरें सुर्खियों में रही थीं। एक घटना में ज्योति जब पवन सिंह के फ्लैट पहुंचीं, तो हल्का तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। पवन सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे और माना जा रहा था कि वे काराकाट सीट से भाजपा के टिकट पर उतर सकते हैं। वहीं, ज्योति का कहना था कि उन्होंने पहले ही जनता के आग्रह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था।
काराकाट सीट पर पति-पत्नी के आमने-सामने आने की थी चर्चा
राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि काराकाट सीट पर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह आमने-सामने होंगे। लेकिन आखिरी वक्त पर पवन सिंह ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद राजनीतिक माहौल और दिलचस्प हो गया, क्योंकि अब पूरे क्षेत्र की निगाहें सीधे ज्योति सिंह पर जा टिक गईं।
