भोपाल मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत पर बड़ा खुलासा: पोस्टमार्टम में सामने आई गर्भावस्था की बात, रक्तस्राव बना मौत का कारण
Madhya Pradesh News: भोपाल में मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, खुशबू गर्भवती थी और अचानक हुए रक्तस्राव (bleeding) की वजह से उसकी मौत हुई। यह खुलासा पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद सामने आया है।
‘डायमंड गर्ल’ के नाम से मशहूर खुशबू की जिंदगी थमी रहस्यमयी हालातों में
गंभीर आरोप: हत्या और ‘लव जिहाद’ का एंगल
मृतका के परिवार का कहना है कि खुशबू की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके शरीर पर नाजुक हिस्सों में चोट के निशान हैं। परिवार ने यह भी कहा कि कासिम ने खुद को ‘राहुल’ बताकर खुशबू से दोस्ती की और बाद में उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। परिजनों ने इसे ‘लव जिहाद का मामला’ बताया है।
पुलिस जांच में सामने आया लिव-इन रिलेशन का खुलासा
एसीपी आदित्यराज ठाकुर ने बताया कि जांच में पता चला है कि खुशबू, कासिम के साथ करोंद क्षेत्र में लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। वह मॉडलिंग के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी। पुलिस अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल डाटा की जांच कर रही है।
उज्जैन यात्रा के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के मंडी बामौरा की रहने वाली खुशबू पिछले तीन साल से भोपाल में रह रही थी। कुछ दिन पहले वह कासिम के साथ उज्जैन गई थी। लौटते समय उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। कासिम ने बस रुकवाकर उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज से पहले ही वह बेसुध हो गई। डॉक्टरों ने पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी, जबकि कासिम मौके से गायब हो गया।
बीच में छोड़ी पढ़ाई, मॉडलिंग से बनाना चाहती थी करियर
पुलिस जांच में पता चला है कि खुशबू ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह भोपाल में रहकर स्थानीय ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती थी और पार्ट टाइम जॉब से अपना खर्च चलाती थी। फिलहाल पुलिस, कासिम से पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है
