दीपावली की रात अमृतसर में मची अफरातफरी - नौ जगहों पर भड़की आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा


जहाजगढ़ से पुतलीघर तक आग की लपटें

फायर ब्रिगेड की तेजी ने बचाई जान-माल की हानि
घटनाओं की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमों ने पूरी तत्परता दिखाई। कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी की बौछारें की गईं। जहाजगढ़ और रामबाग की घटनाओं में आग को फैलने से पहले रोक लिया गया, जिससे आसपास के मकानों और दुकानों को भारी नुकसान से बचा लिया गया। फायर विभाग के अधिकारी रातभर सक्रिय रहे और अन्य संभावित क्षेत्रों की गश्त भी की गई।
विभाग की अपील - आग लगते ही तुरंत दें सूचना
दमकल अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि कोई भी आगजनी की घटना होते ही नियंत्रण कक्ष को 101 नंबर पर तुरंत सूचना दें। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के समय लापरवाही अक्सर बड़े हादसों की वजह बनती है। दीपावली जैसी रातों में खुले में दीये, सजावटी लाइट और आतिशबाजी से आग भड़कने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए सतर्कता ही सुरक्षा की पहली शर्त है।
दमकल कर्मियों की सराहना - मुस्तैदी ने बनाई रात को सुरक्षित
अमृतसर प्रशासन और नागरिकों ने फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। गाड़ियाँ रातभर सड़कों पर दौड़ती रहीं और दमकल कर्मियों ने बिना रुके अपनी ड्यूटी निभाई। इनकी तत्परता से शहर एक बड़े हादसे से बच गया। दीपावली के बाद भी विभाग ने खतरे को देखते हुए अतिरिक्त दलों को स्टैंडबाय पर रखा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में शहर को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।