डुमस बीच पर मर्सिडीज फंसी समंदर में! सूरत में फिर दोहराई गई लापरवाही, क्रेन से निकाली गई लग्जरी कार
Gujarat News: गुजरात के सूरत शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की लग्जरी मर्सिडीज कार सूरत के मशहूर डुमस बीच (Dumas Beach) पर समंदर के पानी में फंस गई। बताया जा रहा है कि कार के मालिक ने बीच पर स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में गाड़ी का पिछला हिस्सा गीली रेत में धंस गया। नतीजा यह हुआ कि समंदर की लहरों ने गाड़ी को पूरी तरह अपने घेरे में ले लिया।
क्रेन से हुई 'लक्जरी रेस्क्यू ऑपरेशन' की शुरुआत
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहला मामला नहीं है जब डुमस बीच पर इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी कई बार स्थानीय युवा और पर्यटक अपनी गाड़ियों को समंदर किनारे ले जाकर स्टंट करते देखे गए हैं। नतीजतन कई कारें पानी में फंस चुकी हैं। बावजूद इसके, न तो स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं और न ही लोगों ने इससे सबक लिया है। बीच पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद भीड़ रोमांच की चाह में जोखिम उठाती रहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, कुछ ही घंटों में यह हजारों बार शेयर हो गया। नेटिज़न्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा - “मर्सिडीज भी समंदर की लहरों के आगे बेबस हो गई”, तो किसी ने कहा - “रोमांच के चक्कर में लोग अक्ल खो बैठे हैं”। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया की लाइक्स के लिए लोग किस हद तक जाकर खतरा मोल ले लेते हैं।
