Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले में गुरुवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र से उठते धुएं ने लोगों को दहशत में डाल दिया। करीब 11:30 बजे जिला फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रामा पेपर मिल में भीषण आग भड़क उठी है। सूचना मिलते ही फायर अधिकारी बी. जी. चावड़ा के नेतृत्व में पांच दमकल गाड़ियाँ मौके पर रवाना हुईं। टीम ने घटनास्थल पहुंचते ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। शुरुआती जांच में सामने आया कि आग मिल के उत्पादन सेक्शन से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई।
घंटों बाद भी उठता रहा धुआं
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेपर मिल में आग बुझाने का काम बेहद कठिन रहा, क्योंकि उत्पादन क्षेत्र में भारी मात्रा में कागज़ के बंडल और पैकेजिंग सामग्री मौजूद थी। इन ज्वलनशील वस्तुओं की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। हालांकि टीम ने लगातार पानी और फोम स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए करीब 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया है। अधिकारी चावड़ा ने पुष्टि की कि घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन नुकसान का अनुमान लाखों रुपये तक पहुंच सकता है। घटना के कारणों की जांच फिलहाल जारी है और संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या मशीनों के ओवरहीट होने से यह हादसा हुआ होगा।
मलबे की जांच आज होगी शुरू
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मिल के आसपास के इलाकों को घेराबंदी कर दिया ताकि आग पूरी तरह ठंडी होने से पहले किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। शुक्रवार सुबह मलबे की विस्तृत जांच शुरू की जाएगी ताकि आग के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने कहा है कि यदि सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई गई तो मिल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।