Amroha News: डिडौली थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब लेकिन दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां पांच साल से चले आ रहे प्रेम प्रसंग के बीच जब परिवार ने युवती की शादी कहीं और तय करनी शुरू की, तो प्रेमिका ने कदम ऐसा कदम उठा लिया जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। युवती अपने घर से निकलकर सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई और वही शादी की जिद पर अड़ गई। देखते ही देखते गांव और परिवार दोनों में हड़कंप मच गया।
रिश्तेदारी के समारोह में शुरू हुआ था प्यार
मामला डिडौली कस्बे का है। यहीं रहने वाले युवक की मुलाकात करीब पांच साल पहले रामपुर जनपद के एक गांव की युवती से एक रिश्तेदार के वैवाहिक समारोह में हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और यूं ही बातों का सिलसिला धीरे-धीरे गहराता चला गया। जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक ही धर्म और बिरादरी के हैं, और बालिग भी हैं।
शादी का वादा निभाने की ठानी
पांच साल तक चले प्रेम प्रसंग के दौरान युवती और युवक ने एक-दूजे से शादी करने का वादा कर लिया था। लेकिन हाल ही में जब युवती के स्वजन ने उसका रिश्ता किसी और स्थान पर तय करना शुरू किया, तो युवती को यह सब मंजूर नहीं हुआ। शनिवार की सुबह उसने घर से निकलने और सीधे प्रेमी के घर पहुंचने का निर्णय लिया। वहां पहुंचते ही उसने साफ कह दिया कि अब वह उसी से निकाह करेगी।
निकाह पर चल रही बातचीत
प्रेमिका के अचानक घर पहुंचने से प्रेमी के परिजन भी असमंजस में पड़ गए। उन्होंने तुरंत युवती के परिवार को सूचना देकर बुला लिया। दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत होती रही। अब मामला इस दिशा में बढ़ा है कि दोनों परिवार आपसी सहमति से जल्द ही निकाह की रस्म पूरी कर सकते हैं। पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रेमिका की हिम्मत और सच्चे प्यार ने आखिरकार कायनात को उसके हक में झुका दिया।