त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा ऐलान: अजमेर मंडल से 25 अक्टूबर को चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के लिए खास इंतजाम

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेलवे के विशेष इंतजाम

अजमेर मंडल से चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन के दौरान अजमेर मंडल से कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें से 12 ट्रेनें 25 अक्टूबर 2025 को विशेष रूप से चलेंगी। इन ट्रेनों में अजमेर-भिवानी स्पेशल शाम 5:30 बजे रवाना होगी, जबकि कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी और 10:40 बजे रवाना होगी। तिरुपति-हिसार स्पेशल शाम 4:50 बजे आएगी और 5:00 बजे प्रस्थान करेगी।
विभिन्न रूटों पर ट्रेन संचालन का विस्तृत शेड्यूल
शकूरबस्ती-भावनगर स्पेशल रात 9:20 बजे अजमेर पहुंचेगी और 9:30 बजे रवाना होगी। साबरमती-हरिद्वार स्पेशल शाम 4:00 बजे पहुंचेगी और 4:10 बजे रवाना होगी। वहीं पटना-साबरमती स्पेशल तड़के 2:00 बजे अजमेर पहुंचेगी और 2:10 बजे प्रस्थान करेगी। इन सभी ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों के बढ़ते दबाव को नियंत्रित करना है।
अन्य ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त डिब्बे
रेलवे ने घोषणा की है कि 25 अक्टूबर को संचालित होने वाली 9 अन्य जोड़ी ट्रेनों में कुल 23 विभिन्न श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे। इसमें डॉ. अंबेडकर नगर-जयपुर स्पेशल (14:55 आगमन, 15:05 प्रस्थान), गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (7:10 आगमन, 7:20 प्रस्थान), साबरमती-बेगूसराय स्पेशल (21:05 आगमन, 21:15 प्रस्थान) और उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (16:35 आगमन, 16:45 प्रस्थान) शामिल हैं। इसके अलावा मदार जंक्शन-रोहतक स्पेशल सुबह 4:30 बजे रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने की अपील - यात्री करें समय का पालन
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए ट्रेन शेड्यूल का पालन करें और यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन पर समय की पुष्टि अवश्य कर लें। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि त्योहारी सीजन में रेलवे यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दे रहा है, और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
