अंता उपचुनाव पर बम की तरह फटा चांदना का बयान: ‘राजे को कमजोर करने के लिए BJP में भीतरघात, मोरपाल सुमन को जानबूझकर हराया गया
Rajasthan News: अंता उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद चुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने भाजपा की हार को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल और तीखी बहस को जन्म दे दिया है।
भाया की भारी जीत ने BJP के अंदरूनी टूट को उजागर किया
इतिहास रहा भाजपा के पक्ष में-फिर क्यों हारी सीट?
यह हार इसलिए भी सवाल खड़े करती है क्योंकि इससे पहले हुए सात उपचुनावों में भाजपा ने पांच सीटें जीती थीं, जिनमें चार कांग्रेस से छीनी गई थीं। ऐसे में अंता में हार को लेकर भाजपा के हाड़ौती संगठन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
कांग्रेस एकजुट हुई, इसलिए जीत हुई-चांदना का बयान
चांदना ने कहा कि अंता की जीत ने फिर साबित किया कि कांग्रेस एकजुट होकर लड़ती है तो उसे हराना मुश्किल होता है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए भाजपा पर भीतरघात का आरोप लगाया।
सबसे बड़ा आरोप-राजे के उम्मीदवार को हराने की साजिश?
चांदना ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन वसुंधरा राजे के चुनकर लाए गए उम्मीदवार थे, इसलिए सीएम कैंप से जुड़े नेताओं ने अपने समर्थकों को निर्दलीय नरेश मीणा के पक्ष में वोट डालने का निर्देश दिया, ताकि राजे की पकड़ कमजोर की जा सके।
चांदना का बयान-सियासत में नया तूफान
उनके अनुसार, भाजपा के दो गुट इस चुनाव में आमने-सामने थे और इसका सीधा नुकसान मोरपाल सुमन को हुआ। हालांकि आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर भविष्य तय करेगा, लेकिन चांदना के खुलासे ने ठहरे हुए राजनीतिक माहौल में भूचाल ला दिया है।
